दिल्ली में पलटी मार रहा मौसम, इतना हुआ न्यूनतम तापमान, बारिश को लेकर आया ये अपडेट
Delhi Weather: दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Delhi Weather Update:राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (21 मई) को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस बार गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा और यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और यहां सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 64 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 रहा जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है.
देश के 221 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) May 21, 2025
लिंक: https://t.co/iLGya1Fyci#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex@byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/XUkJ259fAh
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की है उम्मीद
आईएमडी ने बुधवार को हल्की बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है, जिससे गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
40 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज
मंगलवार को शाम 5.30 बजे के आसपास आईएमडी ने सफदरजंग स्टेशन पर दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि 43 प्रतिशत की ह्यूमिडिटी लेवल ने इसे 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा दिया.
मौसम की मार झेल रहे लोगों को छाया और घर के अंदर आश्रय की तलाश करनी पड़ रही है, जबकि कई लोग बाहरी गतिविधियों से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder: विरोध किया तो गर्लफ्रेंड के भाई को उतारा मौत के घाट, तीन लोगों ने चाकू से चीर डाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























