Delhi Rain: मौसम का बड़ा उलटफेर! 5 दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, IMD का येलो अलर्ट
Delhi Rain Forecast: आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में इस बार मई में 188.9 MM वर्षा दर्ज की गई. मई अब तक का सबसे अधिक वर्षा वाला महीना रहा.आज भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

Delhi Rain Forecast News: दिल्ली में इस बार मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. मुंबई में समय से पहले मानसून आने का असर दिल्ली में भी दिखने लगा है. हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने राष्ट्रीय राजधानी में अभी मानसून आने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 4 जून तक आंधी-तूफान के बीच गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. आज भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना है. किसी भी समय राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी इलाके में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने आज रात के लिए दिल्ली एनसीआर में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
आईएमडी के अनुसार, 'ऑरेंज अलर्ट' यह संकेत देता है कि निवासियों को सतर्क रहना चाहिए और संभावित रूप से मौसम के बदलते मिजाज लिए तैयार रहना चाहिए.
मई अब तक का सबसे ज्यादा बारिश वाला माह
दरअसल, गर्मी के चरम वाला माह मई में दिल्ली इस साल एक भी दिन हीट वेव दर्ज नहीं किया गया. जबकि पिछली बार शहर में मई में छह दिन भीषण गर्मी पड़ी थी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एक मई से 30 मई तक 188.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे अधिक वर्षा वाला मई महीना रहा. पिछला रिकार्ड मई 2008 का है जब 165 मिमी वर्षा हुई थी.
सामान्य से 202 प्रतिशत वर्षा ज्यादा
वैसे मई माह में सामान्य मासिक वर्षा 62.6 मिमी होती है, परन्तु इस वर्ष कुल वर्षा सामान्य से 202 प्रतिशत अधिक है. इसके विपरीत, मई 2024 में केवल 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो मासिक औसत से 99 प्रतिशत कम थी. इस दौरान कोई भी बारिश वाला दिन दर्ज नहीं किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
Source: IOCL





















