Delhi Weather Update: दिल्ली में फिर लौटी ठंड, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Today: भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज सुबह का तापामन नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी.

Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम लोगों को गरम कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और तापमान (Temperature) में फिलहाल बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. ऐसे में सुबह और शाम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के मुताबिक 12 मार्च तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशित तौर पर बढ़ोतरी की संभावना है. दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सुबह और शाम के समय ठंड फिर लौट आई है. गुरुवार को सुबह के समय न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तो दिन के समय और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है.
भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक दिल्ली में बुधवार की सुबह सर्द रही. शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में पिछले तीन दिन से न्यूनतम तापमान लगातार 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वायु प्रदूषण से राहत
आईएमडी द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार की सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 120 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
CM अरविंद केजरीवाल का निशाना, कहा- 'आज अगर मैं BJP में चला जाऊं तो ED...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























