Delhi Weather Forecast: दिल्ली में सोमवार को मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, बारिश के आसार
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया कि तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में सोमवार को बारिश की भी संभावना है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस ऋतु के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. वहीं, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 66 से 89 प्रतिशत के बीच रही.
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार को बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi Fire: दिल्ली में इस साल आग लगने की 10 हजार से अधिक घटनाएं, दमकल विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया था, जिसमें मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बताई थी. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी में तीन स्टेशनों - पालम, जाफरपुर और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान से सटे राज्यों में बारिश हुई.
Source: IOCL






















