Delhi Weather: दिल्ली में 2 दिन बाद तेजी से बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम विभाग का क्या है अलर्ट?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं. जबकि 4 और 5 मार्च को दिल्ली में तेज हवाएं चलने से तापमान कम रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम के इस रुख को देखते हुए लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास 5 मार्च तक तेज हवाएं चलेंगी. उसके बाद तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान है. लोगों की चिंता बढ़ाने वाली बात यह है कि अब न्यूनतम और अधिकतम दोनों स्तर पर तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
गर्मी की मार झेलने के लिए रहें तैयार
आईएमडी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को तेज हवाएं चलने से तापमान में थोड़ी गिरावट होगी, लेकिन इसके बाद गर्मी तेजी से इजाफा होगा. मार्च के पहले सप्ताह में मौसम ड्राई रहेगा.
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम और तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं. दिल्ली में 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी. 6 मार्च से तापमान 32 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
तापमान औसत से करीब 4 डिग्री ज्यादा
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. सोमवार को दिन के समय आर्द्रता का स्तर 75 और 36 प्रतिशत के बीच ऊपर नीचे होता रहा.
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा वांटेड बदमाश, ऐसे पकड़ में आया आरोपी
दिल्ली में एक्यूआई 156
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Source: IOCL





















