Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का कहर, 3 साल में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान दर्ज, क्या है IMD का अलर्ट?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. ऐसे में दोपहर के समय जरूरत पड़ने ही घर से बाहर निकलें.

Delhi Wether News Today: दिल्ली का मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. इस दौरान गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले दिल्ली में इतना अधिक न्यूनतम तापमान 2022 में रिकॉर्ड किया गया था. जब पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत से 38 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग ने सोमवार (21 अप्रैल) को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली को मौसम साफ रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी लोगों के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकता है. 26 अप्रैल तक दिल्ली में तापमान 42 डिग्री के पार जाने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार शाम चार बजे शहर की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 140 दर्ज किया गया. फिलहाल, प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत नहीं हैं. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















