Delhi Weather Today: दिल्ली वालों को अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत, जानें क्या है IMD का अपडेट
Today Weather in Delhi: पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा.

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहने वालों के लिए राहत की बात ये है कि उन्हें अगले पांच दिनों तक गर्मी (Delhi Temperature) की तपिश का सामना नहीं करना पड़ेगा. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में 27 अप्रैल तक दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में इस दौरान कमी के कोई संकेत नहीं है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिनभर दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिन में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के भी आसार हैं. कुल मिलाकर शनिवार को दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन 27 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है.
गर्म हवा और लू से राहत
आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम रहा. जहां तक रविवार की बात है तो कल दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और आंशिक बारिश होने की उम्मीद है. तापमान 21 से 37 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
दिल्ली एनसीआर के मौसम में पिछले दो दिनों से आंशिक बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखे को मिला है.पश्चिमी विक्षोभ का ही परिणाम है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आज औ कल भी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में औसत बारिश की संभावना बनी हुई है. बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार के लिए भी बूंदाबांदी की संभावना जताई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में मॉनसून से पहले पूरा हो नालों की सफाई का काम, मंत्री आतिशी ने PWD अधिकारियों को दिए निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















