Delhi Teacher’s Association Strike: 12 डीयू कॉलेजों को फंड न मिलने के मुद्दे पर कल दिल्ली शिक्षक संघ करेगा स्ट्राइक, जानें क्या है पूरा मामला
DUTA calls for a strike tomorrow: दिल्ली शिक्षक संघ ने 12 डीयू कॉलेजों के फंड्स फंसे होने के कारण कल स्ट्राइक करने का फैसला किया है. जानें डिटेल्स.

दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन 12 डीयू कॉलेजों के फंड रिलीज न होने के मुद्दे पर कल हड़ताल करेगा. दिल्ली सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी के टीचर्स के बीच इस विषय में काफी समय से खींचा-तानी चल रही है लेकिन कोई फैसला नहीं आ पा रहा है. अंततः दिल्ली शिक्षक संघ ने कल स्ट्राइक करने का फैसला किया है. दिल्ली शिक्षक संघ का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा पूरी तरह से फंडेड इन 12 कॉलेजों को काफी समय से पेमेंट नहीं किया गया है जिसकी वजह से यहां से टीचर्स और स्टाफ की सैलरी रुकी हुई है. इसके साथ ही जो फंड रिलीज किया गया है उसमें कटौती कर दी गई है जिससे कॉलेजों के खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे हैं. इन्हीं मांगों को लेकर कल दिल्ली शिक्षक संघ स्ट्राइक करके विरोध दर्ज करेगा.
क्या कहना है संघ का –
इस बारे में डूटा द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि, ‘दिल्ली एनसीटी सरकार द्वारा की गई फंड की कटौती से डीयू के 12 कॉलेजों में दो से छ महीने के करीब से स्टाफ को पूरी सैलरी नहीं दी जा रही है. इससे वहां से टीचर्स और इंप्लॉइज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है’. डूटा ने आगे कहा कि दिल्ली गवर्नमेंट के द्वारा इररेग्यूलर और इनकंप्लीट फंड दिए जा रहे हैं जो किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
काफी समय से चल रहा है ये मुद्दा –
पिछले कुछ समय से फंड को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान चल रही है. डूटा का कहना है कि 12 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडीज का गठन विवाद की वजह है. सरकार द्वारा फंड नहीं दिये जा रहे. वहीं सरकार का कहना है कि फंड नियमित और पूर्ण रूप से दिए जा रहे हैं. अनियमित्ता कॉलेजों की तरफ से हो रही है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















