दिल्ली के शाहीन बाग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग के एक खाली पड़े प्लॉट में ये भीषण आग लगी. घटना की सूचना पाते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गईं.

Delhi Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में खाली प्लॉट में रविवार (6 अप्रैल) को भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. आग बुझाने का काम लगातार जारी है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग को आग लगने की सूचना करीब शाम साढ़े छह बजे लगी जिसके बाद कई गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. फायर बिग्रेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रहीं थी. गनीमत ये रही कि जिस जगह ये आग लगी वहां पास ही में शादी का फंक्शन चल रहा था. आग वहां तक पहुंचती इससे पहले ही दमकल की विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.
#WATCH | Delhi: Fire broke out in a vacant plot in Delhi's Shaheen Bagh area. Several fire tenders have reached the spot. Firefighting work is underway. Details awaited. pic.twitter.com/aXpFEUPsWs
— ANI (@ANI) April 6, 2025
वहीं इससे पहले रविवार (6 अप्रैल) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित एक पुलिस 'मालखाना' में रविवार तड़के आग लग गई, जिससे 150 से अधिक वाहन जल गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब 4:30 बजे लगी और इस बारे में सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए दमकल की कुल सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी.
पुलिस ने बताया कि आग पर सुबह छह बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया. एक पुलिस सूत्र के अनुसार, आग में 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल थे. सूत्र ने बताया कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. सूत्र ने बताया कि जांच दल सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं.
Source: IOCL























