Delhi: त्योहारों पर बढ़ रही राजधानी के बाजारों में भीड़! दिल्ली पुलिस अलर्ट, रात में बढ़ी गश्त
Delhi News: राजधानी दिल्ली के भीड़भाड़ भरे बाजारों में सुरक्षा पर दिल्ली पुलिस खास ध्यान देने जा रही है. इसके लिए गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है.

Delhi Market Security: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रात में गश्त बढ़ाने और अतिरिक्त चौकियां स्थापित करने सहित कई कदम उठाए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कदम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रमुख बाजारों जैसे लाजपत नगर बाजार, सरोजिनी नगर बाजार, कनॉट प्लेस और सदर बाजार में उठाए जा रहे हैं. आने वाले त्योहारों में दुर्गा पूजा (Durga Puja), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) शामिल हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बाजार क्षेत्रों में रात्रि गश्त पहले से ही तेज कर दी है, पीसीआर वाहन अलर्ट पर हैं और अतिरिक्त पुलिस पिकेट लगाए गए हैं. पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है.’’ अधिकारियों ने कहा कि सतर्कता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और पुलिस मित्रों को तैनात किया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा, ‘‘बाजारों में गतिविधियों की निगरानी के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को पहले से ही तैनात का दिया गया है.’’
वीकेंड पर रहेगी खास नजर
अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जब बाजारों और खरीददारी केंद्रों में ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक होती है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्रमुख बाजारों के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर पहले से ही मेटल डिटेक्टर लगा रखे हैं. इसके अलावा, मोटरसाइकिल गश्ती दल, पीसीआर वैन, महिला मार्शल और महिला कर्मचारी हमेशा तैनात रहती हैं.’’ इस महीने की शुरुआत में दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट ने ISIS-प्रेरित मॉड्यूल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.
एनआईए की वांटेड लिस्ट में था आलम
आलम एनआईए के वांटेड लिस्ट में था. एनआईए ने जुलाई में पुणे में छापेमारी के दौरान भागने के बाद आलम पर तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. पुलिस की स्पेशल यूनिट ने कहा है कि उसने गिरफ्तारी के बाद आईईडी निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन, टाइमर, रिमोट और बैटरी सहित अन्य सामग्री जब्त की है.
ये भी पढ़ें- Delhi: त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा वंदे भारत समेत 34 स्पेशल ट्रेन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























