'दिल्ली में लोग डरे हुए हैं', रोहिणी में स्कूल के पास ब्लास्ट पर AAP ने केंद्र और बीजेपी को घेरा
Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में हुए ब्लास्ट पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी तरह से ये केंद्र सरकार का फेलियर है. अगर ये हादसा स्कूल के दिन हुआ होता तो क्या होता?
Delhi Blast News: दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार (20 अक्टूबर) को सुबह जोरदार ब्लास्ट के बाद इस पर राजनीति शुरु हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस धमाके को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरा है.
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ''पूरी तरह से ये केंद्र सरकार का फेलियर है. अगर ये हादसा स्कूल के दिन हुआ होता तो क्या होता? दिल्ली में लोग डरे हुए हैं. शनिवार शाम भी दिल्ली में खुलेआम फायरिंग हुई. वेलकम में 60 राउंड फायरिंग हुई. पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर्स का आतंक है.''
बीजेपी हाथ पर हाथ रखकर बैठी है- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''राजधानी दिल्ली में रंगदारी को लेकर रोज धमकियां दी जा रही हैं. बीजेपी हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. दिल्ली पुलिस बीजेपी के हाथ में है. ये सिर्फ दिल्ली के लोगों के काम रोक रहे हैं. इनसे ना पुलिस संभल रही है ना ही लॉ एंड ऑर्डर संभल रहा है. दिल्ली ख़तरे में है. दिल्ली को बचाइए. दिल्ली को गैंगस्टर्स चला रहे हैं.''
दिल्ली पुलिस का हाल बुरा- सौरभ भारद्वाज
वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''दिल्ली पुलिस का हाल बुरा है. ट्रैफिक पुलिस की भी तैयारी नहीं है. डीडीए भी बीजेपी के अंडर है और उसकी भी हालत देख लीजिए. कहीं सड़क ख़राब हो जाए तो एलजी मीडिया को लेकर साथ जाते हैं. आज दिल्ली में बम ब्लास्ट हो हुआ तो आज एलजी साहब कहां हैं?
सौरभ भारद्वाज का एलजी पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''मेरी जानकारी में LG साहब दिल्ली में नहीं हैं. कुछ दिन पहले वो विदेश गए हुए थे लेकिन ये बात मीडिया से छिपाई गई. मेरी जानकारी के मुताबिक़ वो आज गोवा में हैं लेकिन ये बात मीडिया से क्यों छुपाई जा रही है, ये मैं नहीं जानता. उन्हें आना चाहिए.''
रोहिणी के सेक्टर-14 में स्कूल के पास ब्लास्ट
बता दें कि रोहिणी के सेक्टर-14 में सीआरपीएफ स्कूल के नजदीक सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया.
ये भी पढ़ें:
आप पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा जैसी हार निश्चित'