Delhi-NCR Rain Live: दिल्ली की बारिश से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित, 343 फ्लाइट लेट, पांच कैंसिल
Delhi-NCR Weather Today Live: दिल्ली में भारी बारिश के बाद न सिर्फ सड़कों पर जाम लगा. बल्कि हवाई यातायात पर भी भारी असर हुआ. 343 फ्लाइट्स लेट हो गए.
LIVE

Background
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (29 अगस्त) की सुबह से भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद के लिए अत्याधिक बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
साउथ-ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, शाहदरा, ईस्ट दिल्ली के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट है. यहां मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक मध्य से तेज बारिश हो सकती है. वहीं, पूरे दिन हल्की बारिश बनी रहने की भी संभावना है.
शुक्रवार की सुबह बारिश के बाद यात्रियों को कई प्रमुख मार्गों पर भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ.
बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे कार्यालय जाने वालों और स्कूल बसों को भारी असुविधा हुई. दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और वाहनों के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए उसके दलों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश और कुछ इलाकों में जलभराव के कारण यातायात धीमा रहा. स्थिति को सामान्य बनाने और यात्रियों की सहायता के लिए हमारे कर्मियों को तैनात किया गया है.’’
गुरुग्राम और फरीदाबाद में अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. ये क्षेत्र बारिश से प्रभावित नहीं हैं. रेड अलर्ट हरियाणा और पंजाब (चंडीगढ़, रूपनगर, एसएएस नगर, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर) और उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) में है.
IMD के अनुसार, 1 सितंबर तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. नोएडा में सुबह की बारिश ने सड़कों पर जलजमाव और यातायात जाम की स्थिति पैदा कर दी है. इससे स्थानीय प्रशासन को जल निकासी के लिए तत्काल उपाय करने पड़े. दिल्ली में जलजमाव की शिकायतें रहीं और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण पर काम हो रहा है.
Delhi Rains Live: बारिश विमानों की उड़ान पर असर
बारिश ने दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ानों की रफ़्तार बिगाड़ दी. बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर 343 फ्लाइट्स लेट हो गए. 5 कैंसिल किए गए. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 5:30 बजे तक कुल 343 फ्लाइट्स लेट हुईं और 5 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं.
Delhi Rains Live: मंडावली में दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल
पूर्वी दिल्ली के मंडावली गांव में मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए. बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे. तभी अचानक घर की दीवार गिरने से हादसा हुआ. मंडावली इलाके में ये मकान जज़र्र हालत में था. गली से तीन बच्चे गुजर रहे थे. तभी दीवार गिर गई. मलबे के नीचे से बच्चों को निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























