Delhi Rain: दिल्ली में गर्मी से मिली बड़ी राहत, कई इलाकों में झमाझम बरसात मौसम हुआ सुहाना
Rain in Delhi: शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी.
Rain in Delhi: दिल्ली (Delhi) में कई दिनों के बाद आखिरकार शनिवार को बारिश शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था. ऐसे में बारिश होने से राहत मिली है. इससे पहले शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की भविष्यवाणी की है. वहीं सोमवार को बारिश की संभावना कम है. इसके बाद मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को एक बार फिर बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 सितंबर तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kartavya Path: कर्तव्यपथ के दीदार के लिए उमड़ा जन सैलाब, जाम से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की यह अपील
सितंबर में अभी तक हुई है कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 49 और न्यूनतम तापमान 81 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इससे पहले दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 27.1 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 53 से 78 प्रतिशत रहा. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में भी अभी तक बारिश कम ही हुई है और अगले पांच दिन भी अच्छी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली आरोग्य कोष योजना: पिछले पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कितने पैसे खर्च किए? सामने आई जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























