Delhi: होली के जश्न में ट्रैफिक के नियम की अनदेखी, दिल्ली पुलिस की सख्ती ने ऐसे सिखाया सबक
Delhi News: होली के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया.

New Delhi: रंगों का त्योहार होली देशभर में शुक्रवार (14 मार्च) को धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही रंगों के इस उत्सव में लोग झूमते हुए नजर आए. हालांकि, सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस ने सबक सिखाते हुए चालान भी काटे. इस दौरान कुछ युवक पुलिस से बहस करते हुए भी दिखे.
दरअसल, दिल्ली और ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे. ट्रैफिक पुलिस ने कार की खिड़कियों से काली फिल्में हटाईं और कई जिलों की सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच की.
द्वारका, विकास पुरी, जनकपुरी और उत्तम नगर पुलिस थानों की टीमों ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर होली के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया और व्यवस्था बनाए रखी.
यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग लगाई गई है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं यातायात आवाजाही सुचारू रूप से जारी रहे. जिससे किसी को सड़क पर दिक्कत और परेशानी न हो. इसके अलावा हम उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो अक्सर शराब पीकर हुडदंग मचाने के लिए सड़कों पर उतरते हैं. इसके लिए लोकल पुलिस को भी चिन्हित जगहों पर तैनात किया गया है. मालूम हो कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस के अधिक जवान लगाए गए.
होली और रमजान में जुम्मे पर पुलिस प्रसाशन की दिखी सख्ती
होली और रमजान में जुम्मे की नमाज एक दिन पड़ने पर बीते दिनों काफी विवादित बयान सामने आए थे. इसे लेकर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य की पुलिस पर भी थी. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान दिन भर तैनात रहे. समय-समय पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ें - Delhi News: दिल्ली में गैंगवार की साजिश नाकाम, खूनी खेल से पहले शूटर मुंडलाना गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















