दिल्ली पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, मेरठ में चल रही थी अवैध फैक्ट्री, दो गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली पुलिस को अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा करने में सफलता मिली है. फैक्ट्री का संचालक समेत हथियारों की सप्लाई करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक और सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है. इकराम अवैध हथियारों का सप्लायर है और मासूम अली फैक्ट्री संचालक है.
दोनों मेरठ के रहने वाले हैं. पुलिस ने छापेमारी कर 16 कंट्री मेड पिस्टल, 41 बैरल और हथियार बनाने वाले 8 औजार भी बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सफलता मिली.
सूचना मिली थी कि मेरठ से एक शख्स दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला है. पुलिस ने ट्रैप कर अवैध हथियारों के सप्लायर को दबोच लिया. छानबीन में सप्लायर के पास से दो कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. सप्लायर से पूछताछ के बाद अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पता चला. फैक्ट्री मेरठ के काशीराम कॉलोनी स्थित सुनसान फ्लैट में चलाई जा रही थी. सप्लायर की निशानदेही पर टीम ने फ्लैट पर छापा मारकर 14 कंट्री मेड पिस्टल, 41 बैरल और अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले 8 औजार बरामद कर लिये.
दिल्ली पुलिस @CrimeBranchDP ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 6, 2024
खुफिया जानकारी के आधार पर मेरठ स्थित फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा
फैक्ट्री मालिक व हथियारों का तस्कर गिरफ्तार
16 देसी कट्टे, 41 कट्टों के बैरल, 6 ज़िंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद#DPUpdates pic.twitter.com/eiWWFVFT5N
अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
आरोपी ने बताया कि अब तक 80 से अधिक कंट्री मेड पिस्टल बना चुका है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मोबाइल शॉप चलाता है. आरोपी आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी-जालसाजी मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 जैसे कई मामलों में शामिल रहा है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए एडिशनल सीपी क्राइम संजय भाटिया, डीसीपी राकेश पावरिया, एसीपी पंकज अरोड़ा, इंस्पेक्टर गौरव चौधरी, एसआई यशपाल सिंह, एसआई ऋषि कुमार, एएसआई मुनव्वर खान, एएसआई अरुणपाल, हेड कॉन्स्टेबल अंकुर और कांस्टेबल सोहनवीर की टीम का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Riots: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत के लिए और करना होगा इंतजार, अब 25 नवंबर को होगी सुनवाई