Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्नैचिंग और खतरनाक अपराधों का आरोपी गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नीरज बवानिया गैंग के करीबी दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जिसपर आर्म्स एक्ट व स्नैचिंग समेत कई केस दर्ज थे, कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था.

Delhi Police News: आय दिन दिल्ली पुलिस अपराध को बढ़ावा देने वालों के हाथों में हथकड़ी पहनाती है. अपराध चाहें लूट-पाट, साइबर क्राइम, स्नैचिंग की हो या फिर चोरी-डकैती की. एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नीरज बवानिया गैंग का करीबी सदस्य दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया आरोपी दीपक शर्मा पर पर स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट (Arms Act) समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज थे. हालांकि आरोपी दीपक शर्मा को कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित भी किया गया था, इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट को लंबे समय से इस अपराधी की तलाश थी.
दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी से आरोपी की गिरफ्तारी
दरअसल 19-20 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि में, जब एसआई सतेंद्र सहारावत, एएसआई कुलदीप मान हरिनगर इलाके में भगोड़ा अपराधियों की गुप्त जानकारी जुटाने के लिए मौजूद थे, तभी एसआई सतेंद्र को सूचना मिली कि कुख्यात नीरज बावानिया गैंग से जुड़ा एक आरोपी, जो पुलिस स्टेशन उत्तम नगर में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है, अपने साथियों से हरिनगर क्षेत्र में मिलने वाला है.
इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम बताई गई जगह पर छापा मारा. इस ऑपरेशन के दौरान फरार अपराधी दीपक शर्मा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया.
नीरज बावानिया गैंग का था सदस्य
गिरफ्तार आरोपी दीपक शर्मा का संबंध नीरज बावानिया गैंग के सक्रिय सदस्य राकेश उर्फ जसवंत उर्फ सनी से है. कोर्ट के द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था. दीपक शर्मा पहले भी अपराधों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ द्वारका जिले के विभिन्न थानों में स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन से संबंधित कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तारी के बाद, आरोपी दीपक शर्मा के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई और उसे द्वारका कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें - Delhi: विक्की टक्कर गैंग के फिरोज खान के हत्यारे का बड़ा खुलासा- 'बहन को परेशान करने से नहीं आया बाज, कर दी हत्या'
Source: IOCL























