शोरूम और गैराज से चुराई महंगी कारें, फिर कर दी ऐसी भूल कि सबूत के साथ उठा ले गई पुलिस
Delhi News: पूछताछ में आरोपियों ने किराड़ी नगर के एक शोरूम से थार कार चुराने का भी खुलासा किया. यह कार उनके गांव दरभंगा, बिहार में छिपाई गई थी.

Delhi Car Theft: दिल्ली पुलिस ने लक्जरी कारों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद तबरेज उर्फ यूसुफ और मोहम्मद तौसीफ ने चोरी की गई कारों की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके गलती कर दी, जिससे पुलिस को उनका पता लगाने में मदद मिली.
चोरी का मामला कैसे खुला ?
30 मार्च को मोती नगर स्थित एक कंपनी के गैराज से महंगी कार गायब होने की शिकायत मिली. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कंपनी के कर्मचारी यूसुफ ने 28 मार्च को कार चुराई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसने तौसीफ का नाम बताया. तौसीफ को इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया.
बिहार तक पहुंची दिल्ली पुलिस की जांच
पूछताछ में आरोपियों ने किराड़ी नगर के एक शोरूम से थार कार चुराने का भी खुलासा किया. यह कार उनके गांव दरभंगा, बिहार में छिपाई गई थी. पुलिस की टीम ने वहां से थार बरामद किया, जबकि स्कॉर्पियो एन मेट्रो पार्किंग से मिली.
दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता
दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दोनों केस सुलझाए. पुलिस का कहना है कि आरोपी BNS की धारा 305(बी) और 305(5) के तहत चार्ज होंगे. पुलिस ने नागरिकों से सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों की गतिविधियों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें: 'दिल्लीवासियों को नहीं मिल रहा पानी', देवेंद्र यादव बोले- जल संकट पर सरकार फेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















