दिल्ली में सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, सोशल मीडिया पर चल रहा था अवैध खेल, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
Delhi News: पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सट्टे का नंबर निकलने पर सटोरिए को 90 गुना रकम इनाम में मिलती थी. पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गैंबलिंग एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है.

Online Betting Racket Busted in Delhi: दिल्ली पुलिस को सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है. सट्टे की पर्चियां व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर भेजी जाती थीं. दिल्ली पुलिस की टीम ने 2 किलोमीटर पीछा कर सट्टा खिलाने के आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान मंडावली निवासी महबूब के रूप में हुई है. महबूब पहले मंडावली थाना इलाके में मटका जुआ भी खिलाता था. पुलिस की सख्ती के बाद उसने ऑनलाइन सट्टे का रुख कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सट्टे का नंबर निकलने पर सटोरिए को 90 गुना रकम इनाम में मिलती थी. सट्टे का अस्थायी अड्डा नहीं होने से पुलिस की पकड़ का सटोरियों को खतरा नहीं होता था. महबूब की गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ. राह चलते फोन पर सटोरियों की पर्ची बनाई जा रही थी. पर्ची को व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजा जाता था. राह चलते संदिग्ध की गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ.
दिल्ली में सट्टा रैकेट का भंडाफोड़
पुलिसकर्मी पर्ची लिख रहे शख्स के पास पहुंचे. पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगा. संदिग्ध का पुलिसकर्मियों ने दो किलोमीटर तक पीछा किया. आखिरकार पुलिस ने दौड़ाकर संदिग्ध को पकड़ लिया. पूछताछ में महबूब नाम और निवासी मंडावली थाना इलाका बताया. उसने बताया कि सट्टा रैकेट चला रहा था. जेब की तलाशी लेने पर महबूब के पास से सट्टे की पर्चियां और 6 हजार नकदी बरामद हुए. महबूब के मोबाइल की जांच करने पर हजारों नंबर का पता चला है.
माना जा रहा है कि मोबाइल में नंबर सटोरियों के होंगे. पुलिस ने बताया कि आरोपी को महबूब को गैंबलिंग एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सट्टे के अवैध खेल से मोटी कमाई भी होती थी. पर्ची का नंबर निकलने पर सटोरिए को 90 गुना राशि इनाम में दिया जाता था.
ये भी पढ़ें-
KBC 2024: दिल्ली के 9 साल के भाविक की 'कौन बनेगा करोड़पति' में एंट्री, बताया हॉट सीट पर कैसे पहुंचा?
Source: IOCL























