Delhi News: एलजी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर उठाए सवाल, AAP ने कहा- केंद्र को केजरीवाल से जलन हो रही है
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की प्रसिद्धि से डर गई है. इसलिए अब सभी एजेंसियों से जांच करवाई जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर मुख्यमंत्री और एलजी के बीच टकराव बढ़ता दिख रहा है. एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने दिल्ली सरकार की एक्साइज नीति की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की है. एलजी ने कहा है कि इस नीति के चलते लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है और नियमों का उल्लंघन किया गया है. एलजी के इस आदेश पर आम आदमी पार्टी ने करारा पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj)ने कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रसिद्धि से डर गई है. इसलिए अब सभी एजेंसियों से जांच करवाई जाएगी.
केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई जांच के आदेश - भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. हजारों करोड़ों लूटने वाले माल्या, नीरव मोदी को केंद्र सरकार ने भगा दिया.'' उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को किसी भी मामले फंसाने की कोशिश करेगी. इनकी कोशिश है कि AAP को दिल्ली पंजाब तक रोका जाए.
केजरीवाल को सिंगापुर जाने की इजाजत ना देने पर भी हमला
अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर में मेयर सम्मेलन में जाने की इजाजत ना देने पर भी सौरभ भारद्वाज केंद्र सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा, ''ये दिल्लीवालों के लिए गर्व की बात है कि उनकी मोहल्ला क्लीनिक से लेकर अच्छे स्कूल बनाने में भागीदारी रही है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाकर जाकर विश्व नेताओं के सामने दिल्ली मॉडल पर चर्चा करने से रोक रहे हैं जो दिल्ली वालों का बहुत बड़ा अपमान है.''
उन्होंने कहा, ''मोदी जी विदेश में अपने नाम के नारे लगवा कर अपना डंका बजवाना चाहते हैं, जबकि डंका "भारत" का बजना चाहिए था. आज मोदी जी को लोकप्रिय सीएम केजरीवाल से ईर्ष्या हो रही है क्योंकि एक विदेशी सरकार ने उन्हें दुनिया के नेताओं सामने अपना विकास मॉडल पेश करने बुलाया है.''
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























