'हां...हम निकम्मे लोग, हमने तो कुछ किया...', मनजिंदर सिंह सिरसा के आरोपों पर गोपाल राय का तंज
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही हर विभाग के मंत्री पूर्ववर्ती सरकार को उसके काम के लिए घेर रहे हैं. ऐसे में मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी आरोप लगाए और अब आप का जवाब आया है.

Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि 31 मार्च से 15 साल पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा. उन्होंने साथ ही कहा था कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इस पर पूर्व पर्यावरण मंत्री और आप विधायक गोपाल राय ने तंज करते हुए कहा, ''हम मान सकते हैं कि हम निकम्मे लोग हैं और हमने कुछ नहीं किया लेकिन प्रदूषण को कम करने के लिए जो हमने किया, जितने अच्छे दिन (AQI) दिन दिए, उससे ज्यादा देकर दिखाए.''
गोपाल राय ने कहा, ''सिरसा ने कल मीडिया में कहा कि उन्हें अधिकारियों ने बताया कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया. मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने आपको सरकार में बिठाया है. इसलिए बिठाया है कि आप दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वो कदम उठाएं जिससे प्रदूषण कम हो सके. हम मान सकते हैं कि हम निकम्मे लोग हैं हमने कुछ नहीं किया लेकिन प्रदूषण को कम करने के लिए हमने जो किया, 2016 में 109 दिन थे जो अच्छे थे. पिछले साल 209 अच्छे दिन पाए गए हैं.''
दिल्ली में प्रदूषण रहित दिन बढ़ाए बीजेपी- गोपाल राय
उन्होंने आगे कहा, ''पर्यावरण मंत्री अच्छा काम करें और एक साल में जो हमने 209 तक पहुंचाएं और उसे 309 तक बनाएं. उसके लिए कार्य योजना बनाएं. दिल्ली में बीजेपी की सरकार रहते हुए भी हमने दो हजार इलेक्ट्रिक बस चलाईं. आज तक दिल्ली के अलावा कोई भी बीजेपी की सरकार में बसे नहीं ला पाई. हम चाहते हैं कि वे उससे ज्यादा बसें ले आएं. दिल्ली में 100 प्रतिशत प्रदूषित ईंधन पर चलने वाली जो इंडस्ट्री थी हमने उसको शिफ्ट कर दिया लेकिन दूसरे राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां प्रदूषित ईंधन पर इंडस्ट्री चल रही है.''
#WATCH | Delhi | On Environment Minister Manjinder Singh Sirsa's statement on pollution control, Former Environment Minister and AAP leader Gopal Rai says, "... We gave 109 'achhe din' out of 365 days in 2016 and today due to our work, people had 209 'achhe din' further... We… pic.twitter.com/LhtOLYYWjv
— ANI (@ANI) March 2, 2025
ग्रीन बेल्ट बढ़ाए बीजेपी- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और केंद्र की सरकार है तो दिल्ली में जो डीजल की बसें भेजी जाती हैं उस पर कंट्रोल लगे. इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो. हमने बिजली की गारंटी दी. हमने जनरेटर के धुआं को कम किया. दिल्ली के चारों तरफ बीजेपी की सरकार है अब तो कम से कम केंद्र सरकार बैठने को तैयार हो. अब कार्ययोजना बनाए. पूरे एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की गारंटी दी जाए.हमने 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 23.6 ग्रीन बेल्ट तैयार किया. वह 25 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट बनाएं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लाखों की ठगी करने वाला कुख्यात ठग गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























