दिल्ली में लाखों की ठगी करने वाला कुख्यात ठग गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 73 लाख की ठगी करने वाले मोहित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने फर्जी प्लॉट बेचकर ठगी की थी और लंबे समय से फरार था. पुलिस ने हरियाणा में दबिश देकर उसे पकड़ा.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने आखिरकार लाखों की ठगी करने वाले वांटेड ठग मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस स्टेशन अलीपुर के ठगी मामले में वांछित था. उसके खिलाफ BNS की धारा 84 के तहत कोर्ट द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया जारी की गई थी.
मोहित ने शिकायतकर्ता से 73 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस की टीम ने 37 वर्षीय मोहित, निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया. वह FIR नंबर 602/2024, दिनांक 26/09/2024 के तहत धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) BNS में वांछित था और मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.
दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 5 जून 2024 को श्री राम निवास ने पुलिस स्टेशन अलीपुर में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहित ने गांव सिंधु, दिल्ली में एक फर्जी प्लॉट बेचने का झांसा देकर 73 लाख रुपये की ठगी की. जांच के दौरान, 9 जनवरी 2025 को आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया, लेकिन वह लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा. इसके बाद, 20 फरवरी 2025 को कोर्ट ने BNS की धारा 84 के तहत उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई मजबूत रणनीति
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा लगातार वांछित अपराधियों पर नजर रख रही थी। बाहरी-उत्तर जिले में अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी के दौरान, एनआर-II टीम को मोहित के अलीपुर ठगी मामले में शामिल होने और फरार होने की जानकारी मिली.
तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए हरियाणा के उचाना मंडी, जींद में उसकी लोकेशन का पता चला. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की और निर्धारित स्थान पर मोहित को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का प्रोफाइल
पुलिस पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह सोनीपत, हरियाणा में पैदा हुआ और वहीं बड़ा हुआ. उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करने लगा। हालांकि, प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में वह ठगी करने लगा और कई लोगों को धोखा देकर लाखों रुपये ऐंठता रहा.
ये भी पढ़ें - Delhi: दिल्ली में नेपाली ड्रग सप्लाई गैंग का खुलासा, 5 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















