दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में जमकर बारिश, काले बादलों ने डाला डेरा, बढ़ गई ठंड
Delhi-NCR Rains: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में 27 जनवरी को काले बादलों के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी संभावना जताई थी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है.

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में मंगलवार, 27 जनवरी की सुबह से ही काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. वहीं, दोपहर 12.00 बजे से गरज-चमक के साथ बरसात भी शुरू हो गई है. इस बीच दिल्ली एनसीआर के मौसम में ठंड बढ़ गई है. अभी तक ऐसा मालूम होता था कि सर्दी को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन मौसम की करवट ने लोगों को फिर कंबल में घुसने पर मजबूर कर दिया.
दिल्ली में मंगलवार, 27 जनवरी की सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ मौसम विभाग ने बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना पहले ही जताई थी, जो सही साबित हुई है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं.
अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री कम है. पालम में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, लोधी रोड में 8.4 डिग्री, रिज में 8.7 डिग्री और अयानगर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गहया है, जिसके जरिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. दोपहर तक बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ एक या दो बार हल्की बारिश होगी.
हालांकि, बारिश हल्की हो या तेज, दिल्ली-एनसीआर में बाहर निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी बन ही जाती है. सड़कें लबालब भर जाती हैं और वाहनों को आने-जाने में दिक्कत होती है.
बारिश के बावजूद दिल्ली में बढ़ा हुआ है AQI
वहीं, कुछ दिन तक हवा के साफ रहने के बाद प्रदूषण फिर बढ़ गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 23 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 13 पर 'खराब' और तीन केंद्रों पर 'मध्यम' श्रेणी में रही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























