Delhi NCR Corona Udate: फिर से पैर पसार रहा कोरोना, दिल्ली में 500 से ज्यादा केस तो नोएडा में 19 बच्चे संक्रमित
Delhi NCR Corona Cases: दिल्ली एनसीआर में एक फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Delhi NCR Corona News: दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पर पसारने लगा है, दिल्ली में तो कोरोना के बढ़ते मामले लोगों की भी चिंता बढ़ा रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 517 मामले दर्ज किए गए, वहीं नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़ 4.21% हो गई है.
गौतमबुद्धनगर में बच्चे कोरोना की चपेट में
यह बात तो हो गई दिल्ली की वहीं दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में भी अब कोरोना की चपेट में बच्चे आने लगे हैं, अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 19 बच्चों को कोरोना संक्रमण हुआ है जिनकी उम्र 18 साल से कम की है. पिछले 24 घंटे में 65 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं 13 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 332 मामले हैं जिनका होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों को संख्या बढ़ कर 1779 हो गई है.
गाजियाबाद में भी बढ़ रहा है संक्रमण
अगर गाजियाबाद की करें तो दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. गाजियाबाद में अब तक 26 स्कूली बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं,इसमें 4 टीचर भी है, गाजियाबाद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ कर 129 हो गए हैं.
क्या कहते हैं गौतमबुद्धनगर के डीएम
गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों को ले कर जिले के डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, लोगों को न ही परेशान होना चाहिए और न ही डरना चाहिए.
उन्होंने बताया कि दिल्ली से सटे एनसीआर में कोरोना के मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन अगर बात गौतम बुद्ध नगर जिले की करे तो यहां कोई भी मरीज अभी अस्पताल में नहीं है जितने भी मरीज है सब होम आइसोलेशन हैं. बच्चों में बढ़ते मामलों को ले कर डीएम ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है,और बुजुर्गो को भी बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























