Delhi News: पानी टंकी पर चढ़े NSUI के दो कार्यकर्ता, राहुल गांधी से ED की पूछताछ का कर रहे थे विरोध
Delhi: दिल्ली में एनएसयूआई के दो कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से विरोध किया है. दोनों ईडी की जांच के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गए. पुलिस दोनों कार्यकर्ताओं को उतारने की कोशिश कर रही है.

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के खिलाफ एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस दोनों को उतारने के प्रयास में लगी गई. कांग्रेस के तमाम नेता बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले नेताओं को हिरासत में भी लिया हुआ है.
इस बीच बुधवार शाम एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता कलावती सरन बाल चिकित्सालय के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. अचानक यह देख पुलिस घबरा गई और आनन फानन में उन्हें उतारने की कोशिश की. मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची और उन्हें उतारने की कोशिश में जुट गईं.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव ने क्या कहा?
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने बताया, हमारे दो कार्यकर्ता विनोद झाकड़ और नीरज राय पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. दोनों राहुल गांधी पर हो रही ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह विरोध दर्ज कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुस नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इन सब कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अब देशभर में प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीन दिनों में करीब 30 घंटे तक पूछताछ की. अब राहुल गांधी को पूछताछ के लिए शुक्रवार 17 जून को फिर से बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi News: गले में मोमोज फंसने से हुई शख्स की मौत! डॉक्टरों ने दी खाने के दौरान सावधानी की सलाह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























