पावर कट पर मंत्री आशीष सूद का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार, 'केवल भाषण देने के लिए...'
Delhi News: दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल के दावे को खारिज करते हुए आंकड़े पेश किए और कहा कि जनवरी 2025 में 3278 बार एक घंटे से ज्यादा बिजली बंद हुई.

Ashish Sood On Arvind Kejriwal: दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिजली कट को लेकर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठी बयानबाजी कर दिल्ली की जनता में भय का माहौल बना रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने साफ किया कि जगतपुर एक्सटेंशन में बिजली व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त कर दी गई है और वहां बिजली कट की समस्या केवल अस्थायी थी.
उन्होंने कहा, ''जैसे ही नई सरकार बनी, प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली की बिजली व्यवस्था की समीक्षा की गई. गर्मियों में बिजली की मांग 9000 मेगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है, जिसे पूरा करने के लिए सभी बिजली कंपनियों से पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) की जानकारी ली गई है.''
बिजली समस्याओं के लिए 24x7 कंट्रोल रूम
ऊर्जा मंत्री सूद ने आगे बताया, ''दिल्ली में बिजली कट की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके जरिए पता लगाया जा सकेगा कि किस फीडर पर लोड ज्यादा है और कैसे बैलेंस किया जाए.'' उन्होंने कहा कि डीईआरसी को भी पत्र लिखकर धारा 108 के तहत पावर परचेज एग्रीमेंट की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं.
ऊर्जा मंत्री सूद ने केजरीवाल के दावे को बताया झूठ
दिल्ली सरकार के मंत्री ने अरविंद केजरीवाल के दावे को खारिज करते हुए आंकड़े पेश किए और कहा कि जनवरी 2025 में 3278 बार एक घंटे से ज्यादा बिजली बंद हुई. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में भी हजारों बार बिजली कट होते थे, लेकिन वह कभी इस सच्चाई को नहीं बताते. उन्होंने बताया कि साल 2024 में दिल्ली में एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली कट होने की घटनाएं इस प्रकार थीं-
• जनवरी: 2660 बार
• फरवरी: 2881 बार
• मार्च: 2745 बार
• अप्रैल: 1567 बार
• मई: 676 बार
• जून: 605 बार
• जुलाई: 602 बार
• अगस्त: 690 बार
• सितंबर: 1531 बार
• अक्टूबर: 1852 बार
• नवंबर: 1000 बार
• दिसंबर: 1510 बार
'डर फैलाने की राजनीति कर रही AAP’
ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी बिजली को लेकर झूठ फैला रही है, ताकि अपनी राजनीति चमका सकें. हर साल गर्मियों से पहले ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत के लिए बिजली बंद की जाती है, यह कोई नई बात नहीं है.'' उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिजली विभाग की जमीनी सच्चाई से अनजान हैं क्योंकि वह कभी प्रशासनिक कामों में रुचि नहीं लेते थे.
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल जी केवल भाषण देने के लिए सदन में आते थे, उन्हें वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं होती.” अब इस बयान के बाद दिल्ली में बिजली कट को लेकर राजनीतिक घमासान और तेज होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























