Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें! कल इस लाइन पर हर 35 मिनट बाद मिलेगी ट्रेन, जानें वजह
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सूचना जारी करते हुए येलो लाइन पर ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी है. DMRC ने यात्रियों के लिए विकल्प से सुझाए हैं.

Delhi Metro Schedule: दिल्ली मेट्रो में रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. येलो लाइन पर शनिवार (17 मई) को मेट्रो की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है. डीएमआरसी के मुताबिक 17 मई की सुबह Yellow Line के कश्मीरी गेट से सेंट्रल सेक्रेटेरिएट पर मेट्रो ट्रेन सर्विस रेगुलर तौर से नहीं चलेंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया है कि ट्रेन सेवा के शेड्यूल में ये बदलाव मेंटेनेंस वर्क के चलते किया गया है. शनिवार को इस रूट पर हर 35 मिनट पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी.
#DelhiMetro pic.twitter.com/j6e4hJoiER
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 16, 2025
येले लाइन पर 35 मिनट के अंतराल पर चलेंगी मेट्रो ट्रेन
डीएमआरसी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''प्लान्ड मेट्रो गतिविधियों की वजह से कश्मीरी गेट और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के बीच येलो लाइन पर ट्रेन सेवाएं शनिवार, 17 मई को सुबह 6.25 बजे तक 35 मिनट के अंतराल पर चलाई जाएंगी. येले लाइन के बाकी हिस्सों पर सामान्य ट्रेन सेवा जारी रहेगी.
किन स्टेशनों पर शेड्यूल में बदलाव?
येलो लाइन के टर्मिनल स्टेशनों- मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली, समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, विश्वविद्यालय से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम की पहली मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से समयपुर बादली के बीच समय में बदलाव किया गया है. मौजूदा समय में यहां से पहली मेट्रो सुबह 5.45 बजे है लेकिन शनिवार (17 मई) को पहली मेट्रो सुबह 5.55 बजे चलेगी.
मेट्रो यात्रियों के पास क्या है विकल्प?
डीएमआरसी ने मेट्रों में सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि अगर आप कश्मीरी गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट या मंडी हाउस जैसे स्टेशनों से यात्रा कर रहे हैं तो वायलेट लाइन को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. साथ ही DMRC ने यात्रियों से ये भी कहा है कि वो अपनी यात्रा की योजना पहले ही बना लें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बच सकें.
Source: IOCL
























