Delhi MCD Results 2022: क्या चंडीगढ़ की तरह बिगड़ सकता है AAP का खेल? यहां लागू नहीं होता दल-बदल फॉर्मूला
Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव की मतगणना अब अंतिम दौर में है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक आप बहुमत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या कोई बड़ा खेल हो सकता है?

Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव की मतगणना अब अंतिम दौर में है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन अगर आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत नहीं हासिल कर पाती है तो बीजेपी कोई खेल कर सकती है. बता दें कि MCD चुनावों में दल-बदल का फॉर्मूला लागू नहीं होता है. ऐसे ये कयास भी लगाये जा रहे हैं कि अगर आप पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करती है तो क्या परिणाम बदल सकते हैं?
बता दें कि दल-विरोध कानून में सांसदों और विधायकों के द्वारा एक पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होने पर दंडित करने का प्रावधान है. संसद ने इसे साल 1985 में दसवीं अनुसूची के रूप में संविधान में शामिल किया. इसे लाने का यह उद्देश्य था कि विधायक बार-बार पार्टी बदलकर सरकार को अस्थिर ना कर पाएं. हालांकि ये नियम निगम चुनाव में लागू नहीं होता है, ऐसे में सियास गलियारों में ये चर्चा तेज है कि लास्ट मिनट में क्या होगा?
क्या हुआ था चंड़ीगढ़ में?
बता दें कि पिछले साल चंडीगढ़ के नगर निगम के चुनाव में भी उलटफेर देखने को मिला था. इस शहर में कुल 35 सीट है, जिसमें से आम आदमी पार्टी को 14 सीट, बीजेपी को 12 सीट, कांग्रेस को 8 और अकाली दल को 1 सीट मिली थी. इस चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी बीजेपी में शामिल हो गई थी. यहां सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने बीजेपी को वोट दे दिया था. अगर आम आदमी पार्टी का पार्षद क्रॉस वोटिंग नहीं करता तो गिनती में दोनों ड्रा हो जाती और फिर पर्चा निकाल कर जीत तय किया जाता. दिल्ली एमसीडी के रिजल्ट के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोई बड़ा खेल हो सकता है?
ये भी पढ़ेंः सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें
Source: IOCL























