Live: AAP के महेश खींची बने दिल्ली के मेयर, रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर
Delhi Mayor Election Result Live: आम आदमी पार्टी के महेश खींची ने दिल्ली मेयर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है.

Background
MCD Mayor Election Live Updates: दिल्ली नगर निगम में गुरुवार (14 नवंबर) को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. दरअसल, अप्रैल में होने वाला ये चुनाव अब हो रहा है. सोमवार (4 नवंबर) को मेयर शैली ओबेरॉय की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने को लेकर आदेश दिया गया था.
एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस चुनाव को जीतने के पूरी कोशिश करेंगी, जिसके लिए दोनों ही पार्टियों अपनी रणनीति तैयार कर चुकीं हैं. हालांकि इस चुनाव को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा ना हो कि यह चुनाव भी हंगामा के बीच ही गुजरे. क्योंकि दिल्ली के सिविक सेंटर में सदन के अंदर कई बार हंगामा की तस्वीर देखी गई और इससे पिछली बार जब मेयर चुनाव हुआ था तो उसमें मारपीट तक की तस्वीर सामने आई थीं.
Delhi Mayor Election Live: AAP के रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर
एमसीडी में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया. वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Delhi Mayor Election Live: AAP के महेश खींची को मिले कितने वोट?
दिल्ली मेयर के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले. हालांकि उनके दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के किशन लाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























