एक्सप्लोरर
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, 1 दिसंबर से प्रचार कर सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में अमित शाह की जनसभा और रोड शो कार्यक्रम को लेकर बीजेपी में मंथन लगातार जारी है. मंगलवार शाम तक अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम निर्धारित हो सकता है.

(गृह मंत्री अमित शाह, फोटो: पीटीआई)
Amit Shah Election Campaign Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) की सरगर्मी जोरों पर है. बीजेपी (BJP) ने इस एमसीडी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं बीजेपी की ओर से कराए गए सर्वे में पार्टी को एमसीडी चुनाव में 170 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इस बीच लोकसभा और विधानसभा समीकरण के महारथी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 1 दिसंबर से दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार में उतर सकते हैं. अमित शाह के चुनावी जनसभा और रोड शो कार्यक्रम को लेकर पार्टी में मंथन लगातार जारी है.
सियासी बाजी को पलटने के लिए जाने जाने वाले अमित शाह का एमसीडी में चुनावी प्रचार कार्यक्रम मंगलवार शाम निर्धारित हो सकता है. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "अभी चुनावी कार्यक्रम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन मंगलवार शाम तक इस पर फैसला लिया जाएगा." दिल्ली प्रदेश इकाई की तरफ से कार्यक्रम निर्धारित करने को लेकर मंथन लगातार जारी है. निश्चित ही बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की दिल्ली एमसीडी चुनाव के निर्णायक मोड़ पर मौजूदगी पार्टी के लिए परिणाम को खासा प्रभावित कर सकती है.
30 नवंबर को बीजेपी के कई बड़े नेता करेंगे प्रचार
बुधवार को दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेताओं की फौज मैदान में उतरेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के शीर्ष नेता रोड शो के साथ-साथ जनसभाओं में भाग लेंगे. 30 नवंबर को दिल्ली के 200 सीटों पर युद्ध स्तर पर प्रचार के लिए बीजेपी ने बड़े नेताओं की फौज उतार दी है. केंद्रीय मंत्रियों की ओर से जनसभाओं के अलावा मेगा रोड शो किए जाएंगे. वैसे ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जब राज्य की निचली इकाई निगम चुनाव में बीजेपी ने पीएम को छोड़कर अपने सभी बड़े नेताओं को उतार दिया है. यह मेगा प्रचार प्रसार अभियान बताता है कि एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Source: IOCL























