दिल्ली के अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Fire In Delhi: दिल्ली के अलीपुर इलाके में शिवम धर्मकांटा के पास स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. सीएम आतिशी खुद इस घटना की निगरानी कर रही हैं.

Delhi Massive Fire Broke Out: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक अलीपुर इलाके में एक गोदाम में आग लगी है. शिवम धर्मकांटे के पास की ये घटना बताई जा रही है. दमकल विभाग की 34 गाड़ियां मौके पर पहुंची गई हैं. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आग की घटना को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया है. सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है. ज़िलाधिकारी से बात की है, दिल्ली सरकार की तरफ़ से यहाँ हर सम्भव सरकारी सहायता पहुंचाई जा रही है.
आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है। ज़िलाधिकारी से बात की है, दिल्ली सरकार की तरफ़ से यहाँ हर सम्भव सरकारी सहायता पहुँचाई जा रही है। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौक़े पर मौजूद हैं और दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने के लिए प्रयासरत हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) November 2, 2024
ईश्वर की कृपा से अब तक किसी जान के नुक़सान की सूचना… https://t.co/qFjozs2cBV
अब तक किसी जान के नुकसान की सूचना नहीं- सीएम आतिशी
उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया, ''दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौक़े पर मौजूद हैं और दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने के लिए प्रयासरत हैं. ईश्वर की कृपा से अब तक किसी जान के नुक़सान की सूचना नहीं है. मैं खुद इस घटना की लगातार निगरानी कर रही हूं.''
वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में शनिवार (2 नवंबर) को एक कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि उसने दूसरी फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इससे पहले दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में आग की छोटी-मोटी कई घटनाएं सामने आई थीं. नोएडा और गाजियाबाद में आग की घटनाएं दर्ज की गईं. दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया गुरुवार शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक करीब 192 कॉल आईं और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक करीब 158 कॉल आईं. राहत की बात ये रही कि कोई बड़ी वारदात नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:
सीलमपुर में किशोर पर चाकू से हमला, वेलकम इलाके में बदमाशों ने शख्स पर चलाई गोली
Source: IOCL





















