दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, 1 शख्स की मौत, शीशे तोड़कर मरीजों को बचाया
Delhi Fire News: दिल्ली के कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें एक स्टाफ की मौत हो गई है. अस्पताल के शीशे तोड़कर मरीजों की जान बचाई गई है.

दिल्ली के शाहदरा के आनंद विहार इलाके में स्थित कॉसमॉस स्पेशलिस्ट अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. 11 लोगों को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई.
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के अस्पताल में ये आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मिली, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
Delhi: A massive fire broke out at Kosmos Specialist Hospital in Shahdara’s Anand Vihar area. Fire engines rushed to the scene to control the blaze. Eleven people were rescued and one succumbed to injuries. pic.twitter.com/Z5BHXLv7zP
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
शीशे तोड़कर मरीजों को निकाला
इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग कर अधिकारियों ने अस्पताल के अंदर प्रवेश किया. अस्पताल के शीशे को तोड़कर मरीजों और स्टाफ को बाहर निकाला गया. स्टाफ ने बताया कि धुएं की वजह से चारों ओर अंधेरा था. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
घटना के बाद दमकल विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कॉसमॉस स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में दोपहर 12:12 बजे आग लगी और धुआं ऊपर वाले फ्लोर की ओर से उठ रहा था.
मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की दो टीमें बनाई गईं. एक टीम मरीजों का रेस्क्यू कर रही थी और दूसरी टीम आग बुझा रही थी. करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया.
7 घायलों को उसी अस्पताल में कराया गया भर्ती
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि सात घायलों को आनंद विहार अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
विकास मार्ग स्थित कॉसमॉस अस्पताल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं आठ मरीजों को पास के पुष्पांजलि अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस पुलिस के मुताबिक धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
Source: IOCL





















