Delhi Liquor Policy Case Highlights: मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- ईमानदारी का दूसरा नाम अरविंद केजरीवाल, प्रजातंत्र को बचाने निकले हैं
Arvind Kejriwal News: ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी की खबर को पूर तरह से निराधार करार दिया है. ईडी ने बताया है कि उसकी सीएम को गिरफ्तार करने की कोई योजना नहीं है.

Background
Arvind Kejriwal News Highlights: दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से ईडी की पूछताछ को लेकर पिछले दो दिन से दिल्ली की राजनीति चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच खबर यह फैली के गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है. सूत्रों के आधार पर इसकी आशंका दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने ही जाहिर की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह से ही सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी थी. इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने किसी के सीएम आवास जाने आने पर भी रोक लगा दी थी.
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी की खबर को पूर तरह से निराधार करार दिया है. ईडी ने बताया है कि उसकी सीएम को गिरफ्तार करने की कोई योजना नहीं है. इसके उलट ईडी ने आप नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की सूचना को अफवाह करार दिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक चार जनवरी 2024 को न तो दिल्ली के सीएम पूछताछ होगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सीएम की ओर से जांच एजेंसी को मिले जवाब की जांच कर रहे हैं. इसके बाद ईडी दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें नया समन जारी करेगी. दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से अरविंद केजरीवाल को तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है. हर बार सीएम ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताकर पेश होने से इनकार किया है. यही वजह है कि अब सीएम के गिरफ्तारी को लेकर तरह तरह की सूचनाएं सुर्खियों में है. आप के मंत्रियों और नेताओं ने एक दिन पहले दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चार जनवरी को गिरफ्तार करने की योजना है.
Delhi Politics Live: अग्निमित्रा पॉल बोलीं- आप ईमानदार हैं तो ईडी के सामने क्यों नहीं आते?
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, "अगर आप कुछ गलत करते हैं और ईडी आपको बुलाती है तो यह अवैध कैसे है? पहले आपने कहा था कि 3 राज्यों में चुनाव हैं. अब आप चाहते हैं कि ईडी पहले आपको सवाल भेजे. ईडी और सीबीआई कभी भी पहले से सवाल नहीं भेजते. वह कहते रहते हैं कि वह ईमानदार हैं और यह एक अवैध मामला है. यदि आप ईमानदार हैं, तो आप ईडी के सामने क्यों नहीं आते?"
जांच से डर क्यों लग रहा है- केंद्रीय मंत्री वी के सिंह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा, " शराब घोटाले की जांच तो होगी और इनके (अरविंद केजरीवाल) भी तार जुड़े हुए हैं. उनको जांच से डर क्यों लग रहा है अगर वो बिल्कुल सच्चे हैं....आपकी छवि और अच्छी होगी अगर आप जांच में साथ देंगे.
Source: IOCL






















