Delhi King Cobra: दिल्ली में पहली बार दिखा किंग कोबरा, बिहार भवन में मचा हड़कंप
King Cobra In Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी के बिहार भवन में मंगलवार को कोबरा सांप दिखाई दिया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सांप को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बिहार भवन में मंगलवार (1 अक्तूबर) को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां 10 फीट लंबा कोबरा दिखाई दिया. सांप के दिखते ही आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली कराया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ा गया.
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित बिहार भवन में एक किंग कोबरा दिखाई पड़ा, जिसे हमारी टीम ने सुरक्षित पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हमें मंगलवार को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बिहार भवन में सांप के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सांप को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर एक टीम भेजी गई.
राजधानी दिल्ली स्थित बिहार भवन के पास निकाला किंग कोबरा सांप, दमकल की टीम ने किया कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू। #fireteam #Kingcobra #Delhinews pic.twitter.com/yZZ1ImdLvc
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) October 2, 2024
उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची टीम को सांप ढूंढ़ने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दहशत भरे माहौल में सांप एक जगह से दूसरी जगह पर भाग रहा था. इस वजह से उसे पकड़ने में खासी समस्या हो रही थी. काफी देर बाद टीम को सांप एक पेड़ से लटकता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद टीम के सदस्यों ने स्पेशल स्टिक की मदद से सांप को पहले पेड़ से नीचे उतारा फिर सांप को सुरक्षित बचा लिया गया और वन विभाग को सौंप दिया. वहीं वन अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में किंग कोबरा का यह पहला मामला है.
वन विभाग को सौंपा गया कोबरा
बताया जा रहा है कि इस दौरान कर्मचारी समेत सभी लोगों को ये डर सता रहा था कि कहीं कोबरा उनकी गिरफ्त से निकलकर भाग ना जाए या फिर वहां मौजूद लोगों में से किसी के ऊपर हमला ना कर दे. लेकिन, फायर ब्रिगेड की टीम ने अपनी सूझबूझ से कोबरा को पकड़ लिया. वहीं सांप के थैले में जाते ही वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में तुगलकी फरमान...', त्योहारों के समय भीड़ पर पाबंदी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने LG को घेरा