Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सभी जजों ने बंद किया काम
Delhi High Court Bomb Threat News: दिल्ली में अब हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई. इसके बाद हाई कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया.

दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद वकीलों और जजों में हड़कंप मच गया और सारी कोर्ट अचानक से उठ गई. हाई कोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी आई. ऐसे में हाई कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और पुलिस टीम जांच में जुट गई. जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने बम के धमकी भरे मेल को हॉक्स करार दिया.
बम की धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि, 'पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं. दोपहर 2 बजे तक खाली करा दें.'
'शुक्रवार की नमाज के बाद बम धमाका होगा'
ईमेल में साफ चेतावनी दी गई कि आज शुक्रवार की नमाज के बाद बम धमाका होगा और जज चेंबर में विस्फोटक डिवाइस फट जाएगी. यह मेल पाकिस्तान और तमिलनाडु कनेक्शन की ओर इशारा करता है.
इसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान की ISI और कुछ लोकल नेटवर्क मिलकर पुराने 1998 पटना ब्लास्ट जैसे हमले को दोहराने की साजिश रच रहे हैं. मेल में शाह फैसल नाम के एक शख्स से आया.
बम को डिफ्यूज करने की लिखी थी डीटेल
साथ ही मेल में DMK नेताओं और राजनीतिक समीकरणों का भी जिक्र था. मेल के मुताबिक पार्टी वारिसों को रोकने और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ाई छेड़ने के लिए आतंकवादी प्लान तैयार किया गया. मेल में एक मोबाइल नंबर और IED (बम) को डिफ्यूज करने की डीटेल तक लिखी गई.
बम के डिफ्यूज कोड के लिए जो नाम और नंबर लिखा था, वो AIADMK की पूर्व संसद वी सत्यभामा का है. वी सत्यभामा 2014 से 19 तक तिरुपुर लोकसभा सीट से संसद रही हैं.
इस धमकी भरे ईमेल के आते ही हड़कंप मच गया और कोर्ट परिसर को खाली कराया गया. वकीलों और जजों को बाहर निकाला गया. वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और आगे की जांच जुट गई.
वकीलों का कहना था कि यहां कोई पैनिक नहीं है. जजों की चीफ जस्टिस के साथ मीटिंग भी हुई. दूसरी तरफ बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली और परिसर खाली कराया गया.
दिल्ली में लगातार मिल रही हैं धमकियां
इससे पहले दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में बीते मंगलवार (9 सितंबर) को सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली के कई प्रतिष्ठित संस्थान, दफ्तर, स्कूल और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं. बाद में जांच के बाद पता चला कि यह धमकी झूठी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















