Delhi Rain: दिल्ली के द्वारका में भारी बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, इन इलाकों में दिखा जलभराव जैसा नजारा
Delhi Rain Today: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई. जानें- दिल्ली के किन-किन इलाकों में बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग की समस्या उठ खड़ी हुई.

Delhi Rain Latest News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से जारी बारिश के बाद से मौसम सुहाना हो गया. द्वारका के कई सेक्टरों में झमाझम बारिश की वजह से सड़कें डूबी नजर आईं. द्वारका सेक्टर 13 की सड़कें लबालब पानी में डूबी दिखाई दी. भारी बारिश के बाद सड़कों पर लबालब पानी भर जाने से जगह-जगह जलभराव जैसा नजारा देखने को मिला.
दिल्ली के इन इलाकों में हुई बारिश
गुरुवार को दिल्ली की लगभग सभी इलाकों में तेज बारिश हुई. इन इलाकों में मुनीरका, वसंत कुंज, द्वारका, पालम, आया नगर, महिपालपुर, नजफगढ़, उत्तम नगर, विकास पुरी, जनकपुरी, तिलकर नगर, दिल्ली कैंट, आईजीआई एयरपोर्ट, मोती नगर, पश्चिम विहार, आरके पुरम, राव तुलाराम मार्ग, सरिता विहार, ओखला, नांगलोई, अलीपुर, नरेला, आनंद विहार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा शामिल हैं.
#WATCH | Parts of Delhi receive heavy rainfall, bringing respite from heat.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
Visuals from Rao Tularam Marg. pic.twitter.com/uybB5oMhSq
मानसून आने से पहले दिल्ली में पहली बार इतनी तेज बारिश हुई है. बारिश की वजह से मिंटो रोड, आईटीओ, द्वारका आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को जाने आने में परेशानी हुई. दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली के लोग कई दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे.

मौसम से जुड़ी एक प्राइवेट एजेंसी ने बुधवार को अपने पूर्वानुमान में बताया था कि इस सप्ताहांत तक दिल्ली में मानसून पहुंचने की संभावना है. उससे पहले भी दिल्ली में बारिश हो सकती है. बारिश होने पर लोगों को उसम से राहत मिलेगी. जहां तक मानसून आने की बात है तो 29 या 30 जून को दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली में मानसून का आगमन आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच होता है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल मानसून से दिल्ली में 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2022 में पहली बार मानसूनी बारिश 30 जून को हुई थी.
Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली बड़ी
Source: IOCL






















