Delhi Pollution: प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में सरकार, विंटर एक्शन प्लान बनाने को लेकर पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक
Delhi Winter Action Plan: मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से 9 सालों में पीएम10 में 42 प्रतिशत और पीएम2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई है.

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plam) तैयार करने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले 9 सालों में पीएम10 में 42 प्रतिशत और पीएम2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाना, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, औद्योगिक प्रदूषण, वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाना और केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे फोकस बिंदु मुख्य रूप से शामिल होंगे. 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान को लेकर “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा. 14 सितंबर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर विंटर एक्शन प्लान के लिए निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी. विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा.
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा. इस एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट में मुख्य रूप से 24 संस्थाओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही 14 सितंबर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की दिल्ली के अंदर कई एजेंसियां प्रदूषण को लेकर कार्यरत है, जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है.
प्रभावी कार्य योजना तैयार करने पर जोर
इन एजेंसियों की सभी 28 विभागों के साथ संयुक्त बैठक 14 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में एनडीएमसी, एनएचएआई, डीडीए, रेवेन्यू विभाग, एमसीडी, डीपीसीसी, जल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट, विकास विभाग, पीडब्लूडी, एजुकेशन डिपार्टमेंट, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, फारेस्ट एंड वाईल्ड लाईफ डिपार्टमेंट, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग, पावर विभाग, जीएडी, यूडी, डीएसआईआईडीसी, डीटीसी, डीएमआरसी, सीपीडब्लूडी, दिल्ली कंटोंमेंट बोर्ड, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, अर्बन सेल्टर इम्प्रूभमेंट बोर्ड, दिल्ली फायर सर्विस, हार्टिकल्चर विभाग, डीआईएमटीएस आदि विभागों के उच्च अधिकारी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है.
हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी के निर्देश
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जी-20 सम्मिट को देखते हुए पर्यावरण विभाग को हॉट स्पाट की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इस वर्ष जन भागीदारी के द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा. गोपाल राय ने कहा कि विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Circle Rate: एलजी ने दिल्ली सरकार की फाइल लौटाई, अभी नहीं बढ़ेंगे जमीन के दाम, बताई ये वजह
Source: IOCL
























