Delhi Covid-19: कोरोना काल में जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार महामारी से लड़ते हुए जान गंवाने वाले 13 योद्धाओं के परिवारों को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि देगी. इन योद्धाओं में 6 डॉक्टर, 3 नर्स, 2 सफाई कर्मचारी, 1 शिक्षक और 1 स्टोर अधिकारी शामिल हैं

Delhi Covid-19: दिल्ली सरकार (Delhi Government) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि (Ex-Gratia) देगी. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की अध्यक्षता में हुई बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया गया.
13 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दी जाएगी 1 करोड़ रुपये सहायता राशि
गौरतलब है कि 13 योद्धाओं (Corona Warriors) में छह डॉक्टर, तीन नर्स, दो सफाई कर्मचारी, एक शिक्षक और एक स्टोर अधिकारी शामिल हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपने जीवन से पहले मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपनी सेवा को समर्पित करते हुए कड़ी मेहनत की और अपने जीवन का बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं करेगी, लेकिन यह निश्चित रूप से उनके लिए सम्मानजनक जीवन जीने में योगदान देगी.
महामारी से लड़ने के लिए कई कोरोना योद्धाओं ने जान की बाजी लगा दी- सिसोदिया
सिसोदिया ने आगे कहा कि, “कोविड महामारी मानवता के लिए एक भयानक संकट था और इसने सभी के मन में भय पैदा कर दिया. लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने दिल्ली को इस संकट से उबारने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. उनमें से हजारों, जिनमें डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारी, सहायक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और इस तरह के अन्य लोग शामिल हैं, ने महामारी से लड़ने के लिए दिन-रात काम किया. ”
बता दें कि जनवरी में, दिल्ली मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत के साथ सिसोदिया के नेतृत्व में मंत्रियों के एक समूह के गठन को मंजूरी दी थी, ताकि स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के मुआवजे के मामलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित किया जा सके, जो कोविड -19 ड्यूटी के दौरान बीमारी से मर गए थे.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में फरवरी तक ओमिक्रोन के कारण 191 मरीजों की हुई मौत, 239 मृतकों के लिए गए थे सैंपल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























