दिल्ली सरकार ने तैयार क्या DTC को घाटे से उबारने की प्लान, 310 करोड़ रुपये होगी आय
DTC Buses: दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा DTC के घाटे को दूर करने की योजना बनाई गई है. यह योजना विज्ञापन, सौर ऊर्जा, नए मार्ग, संचालन सुधार और सार्वजनिक परिवहन में सुधार पर केंद्रित है.

Delhi News: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को लंबे समय से जारी घाटे से उबारने के लिए एक व्यापक पांच सूत्रीय कार्य योजना तैयार की है. सूत्रों के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य DTC की गैर-किराया आधारित आमदनी को बढ़ाकर संस्था की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है.
अनुमान है कि इस योजना पर अमल के बाद DTC की सालाना आय में 270 से 310 करोड़ रुपये तक की वृद्धि हो सकती है.
अनुबंध प्रक्रिया शुरू
इस कार्य योजना के तहत पहला कदम, विज्ञापन से आय में वृद्धि का है. सरकार का इरादा है कि प्रमुख लोकेशन पर स्थित बस डिपो और बस स्टैंड्स के बाहरी हिस्सों पर विज्ञापन की अनुमति देकर आय बढ़ाई जाए. योजना के पहले चरण में 170 बस स्टैंड और 40 डिपो के प्रवेश द्वारों पर निजी कंपनियों को विज्ञापन की सुविधा दी जाएगी.
इसके लिए अनुबंध प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दूसरा बिंदु है बिजली खर्च में कटौती. सरकार की योजना है कि बस डिपो पर सोलर पैनल लगाए जाएं जिससे वहां पर उपयोग होने वाली बिजली की लागत में 50 से 60 प्रतिशत तक की कटौती की जा सके.
नए रूट्स पर बस चलाने की योजना
तीसरे बिंदु के अंतर्गत, नए रूट्स पर बस संचालन की योजना है. परिवहन विभाग का मानना है कि कुछ नए और व्यस्त रूट्स पर बसें चलाकर निगम की आय में अच्छी बढ़ोतरी की जा सकती है. चौथा बिंदु है वित्तीय घाटे में कमी. इसके लिए संचालन में सुधार, संसाधनों के बेहतर उपयोग और आय के नए स्रोत तलाशने जैसे उपायों को लागू किया जाएगा.
पांचवां और अंतिम बिंदु है सार्वजनिक परिवहन में सुधार. सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं के माध्यम से DTC को न सिर्फ घाटे से उबारा जाए, बल्कि उसे एक लाभदायक और विश्वसनीय सार्वजनिक सेवा के रूप में स्थापित किया जाए. इस पूरी कार्य योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें: अब कोई नहीं छीन सकेगा उनका हक! अनाथ बच्चों की संपत्ति पर दिल्ली हाई कोर्ट का सख्त पहरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















