दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी की टाइमिंग बदली, LG ने दिया बड़ा आदेश
Delhi Government Office Time: प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट के बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है.

दिल्ली में प्रदूषण का लेवल कम होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी के समय में बदलाव कर दिया है. दिल्ली सरकार के अधिकारी जो पहले 10 बजे से 6:30 बजे तक ड्यूटी करते थे वो अब 9: 30 बजे दफ्तर में पहुंचेंगे और 6 बजे उनकी छुट्टी होगी.
निगम के कर्मचारियों के लिए क्या रहेगा समय?
वहीं निगम के अधिकारी जो सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक ड्यूटी करते थे अब 9 बजे ड्यूटी पर आएंगे और 5:30 बजे उनकी छुट्टी होगी. दिल्ली के एलजी ने यह फैसला प्रदूषण का स्तर कम होने के चलते लिया है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में पिछले लंबे वक्त से कमी देखी गई है.
एलजी के आदेश में क्या कहा गया?
उपराज्यपाल के फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह ऑर्डर जारी किया गया है. आदेश में कहा गया कि प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए अब विशेष टाइम टेबल की जरूरत नहीं है इसलिए सभी दफ्तर अपने सामान्य समय पर काम करेंगे.
आतिशी के कार्यकाल के दौरान बदला था समय
पिछले साल नवंबर में दिल्ली की तत्कालीन सीएम आतिशी ने ऑफिस की टाइमिंग में प्रदूषण को देखते हुए बदलाव किया था. ये फैसला प्रदूषण के मद्देनजर सड़क पर ट्रैफिक को कम करने के लिए लिया गया था. सीएम आतिशी ने एमसीडी के कर्मचारियों का समय सुबह 8:30 से शाम 5 बजे, केंद्र सरकार के दफ्तरों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के दफ्तर का समय सुबह दस बजे से शाम 6.30 तक कर दिया था.
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में बारिश और तेज हवाएं चली हैं. इसका असर प्रदूषण के स्तर पर हुआ है. ऐसे में एयर पॉल्यूशन के स्तर में गिरावट देखी गई है. दिल्ली की नई बीजेपी की सरकार भी प्रदूषण को लेकर गंभीर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























