Delhi Exit Poll Result: दिल्ली में जनता किसे देखना चाहती है CM? एग्जिट पोल में सामने आया चौंकाने वाला नाम
Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इसके बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इन आंकड़ों में पता चला है कि दिल्ली की जनता किसे सीएम बनते देखना चाहती है.

Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: राजधानी दिल्ली पर इस समय पूरे देश की निगाहें हैं. बुधवार (5 फरवरी) को वोटिंग पूरी होने के बाद अब सभी को चुनावी नतीजों का इंतजार है. सियासी राजनेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज हैं. लेकिन रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए, जो आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर लेकर आए. दरअसल, ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता के शिखर तक पहुंचती दिख रही है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल ये भी है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का पहले ही ऐलान कर चुकी है. आप का कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री होंगे. वहीं बीजेपी की तरफ से अभी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है. इसी तरफ कांग्रेस ने भी अपना मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा चुनाव से पहले नहीं की.
CM की पसंद कौन?
वहीं दिल्ली की जनता के मूड पर नजर डालें को एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा 33 फीसदी लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें. वहीं 13 प्रतिशत लोग प्रवेश वर्मा को दिल्ली का सीएम बनते देखना चाहते हैं. जबकि 3 फीसदी लोगों का मानना है कि आतिशी ही दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी रहें.
एग्जिट पोल में BJP ने मारी बाजी
उधर, दिल्ली के सियासी दंगल के बीच एग्जिट पोल में बीजेपी ने बाजी मार ली. दस में से आठ एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है, जबकि दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी हो सकती है. वहीं इन सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस लगभग साफ हो गई है.
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक CM के लिए कौन कितना पसंद?
AAP
अरविंद केजरीवाल- 33 फीसदी
आतिशी मार्लेना- 3 फीसदी
मनीष सिसोदिया- 1 फीसदी
आप का अन्य नेता- 5 फीसदी
BJP
प्रवेश वर्मा- 13 फीसदी
मनोज तिवारी- 12 फीसदी
हर्षवर्धन- 9 फीसदी
वीरेंद्र सचदेवा- 2 फीसदी
अन्य बीजेपी नेता- 12 फीसदी
Congress
देवेंद्र यादव- 4 फीसदी
अन्य कांग्रेस नेता- 3 फीसदी
Others/ Don't Know
अन्य- 3 फीसदी
ऐसे रहे अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के रिजल्ट
चाणक्य स्ट्रेटजीस के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 39 से 44, आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36 से 44 सीटें, आप को 26 से 34 और कांग्रेस को शून्य सीट मिलने का अनुमान है.
JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 39 से 45, आप को 22 से 31 और कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं.
मैट्रीज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 35 से 40, आप को 32 से 37 जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.
माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 21 से 25, आप को 44 से 49 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.
पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 38 से 49 सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है.
पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 40 से 44, आप को 25 से 29 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 51-60 सीटें और आप को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान है.
पोल डायरी के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 42 से 50, आप को 18 से 25 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















