Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में खुलेगा असदुद्दीन ओवैसी का खाता? एग्जिट पोल के आंकड़ों में साफ हुई तस्वीर
Delhi Exit Poll Result 2025: विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी, मायावती, चंद्रशेखर आजाद और अजित पवार की एनसीपी ने भी उम्मीदवार उतारे.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई क्षेत्रीय पार्टियां भी अपना दांव आजमा रही है. इनमें मायावती की बसपा, अजित पवार की एनसीपी, चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम शामिल है. इसके अलावा वामपंथी दल भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. एग्जिट पोल के सर्वे में इन पार्टियों की क्या स्थिति है? क्या ये खाता खोल पाएंगे या बीते चुनाव की तरह इन्हें मायूसी हाथ लग रही है.
एग्जिट पोल में अन्य के खाते में क्या?
पोल डायरी - शून्य से एक
चाणक्य स्ट्रैटेजीज - शून्य
मैट्रिज - शून्य
पीपुल्स पल्स - शून्य
पी मार्क - शून्य
पीपुल्स इनसाइट- शून्य
वी प्रीसाइड - शून्य
टाइम्स नाउ जेवीसी- शून्य से एक
माइंड ब्रिंक - शून्य

एग्जिट पोल के नतीजे ओवैसी के लिए क्यों बड़ा झटका?
पोल डायरी और टाइम्स नाऊ जेवीसी सर्वे के अलावा कोई भी अन्य के खाते में सीट जाते हुए नहीं दिखा रहा. ऐसे में चाहे मायावती हों या अजित पवार, असदुद्दीन ओवैसी हों या फिर चंद्रशेखर आजाद किसी की भी पार्टी यहां खाता खोलती नहीं दिख रही. ना ही वाम दलों को कोई सीट जाती दिख रही है. अगर अन्य के खाते में कोई सीट नहीं जाती तो यह ओवैसी के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि उन्होंने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को टिकट देकर पहले ही आलोचनाओं को दावत दे दी थी. ओखला से शिफा रहमान खान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन एआईएमआईएम के प्रत्याशी हैं.
कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
दिल्ली में कांग्रेस और आप 70-70 सीटों पर चुनाव लड़ी. जबकि बीजेपी ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और दो सीटें जेडीयू और एलजेपी-रामविलास के लिए छोड़ दी जिनमें देवली और बुराड़ी है. अजित पवार की एनसीपी ने 17, बसपा ने 69 सीटों पर प्रत्याशी उतारे तो चंद्रशेखर आजाद ने भी कुछ सीटों उतारे हैं. दिल्ली में आज (5 फरवरी) शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गए और मतगणना 8 फरवरी को कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Exit Poll 2025: क्या फिर CM बन पाएंगे अरविंद केजरीवाल? इस सट्टा बाजार के आंकड़ों में बड़ा खुलासा
Source: IOCL





















