RSS प्रमुख को पत्र लिखने पर देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखने पर दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है. देवेंद्र यादव ने आप संयोजक को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी.

Delhi Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरएसएस प्रमुख को पत्र लिखने पर दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पुार्टी के संयोजक ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को भी आंकलन करना चाहिए कि क्या उनकी कार्यशैली लोकतंत्र विरोधी नहीं है.
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के खिलाफ आरएसएस प्रमुख को पत्र अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति चमकाने के लिए लिखा है. इससे पहले भी 25 सितम्बर 2024 को उन्होंने मोहन भागवत को पत्र लिखा था. कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस को एक बताया.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि पूर्वांचलियों, दलित, झुग्गी वालों या किसी विशेष वर्ग का वोट काटना लोकतंत्र के खिलाफ है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगाया है. लेकिन अवैध तरीके से वोट काटने या जोड़ने का काम आम आदमी पार्टी भी कर रही है.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू- देवेंद्र यादव
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली वालों के हितों का हरण करने में बीजेपी और आम आदमी पार्टी पीछे नही हैं. दोनों दल एक सिक्के के दो पहलू हैं. दिल्ली वासियों के विकास, अधिकारों और कल्याण की बात करने की जगह धर्म, जाति विशेष, ग्रंथी, पुजारी, वोट काटने, वोट बनाने जैसी बयानबाजी कर बेरोजगारी, महंगाई, बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था, टूटी सड़कों, भरी हुई नालियों, प्रदूषण मुक्त वातावरण, स्वच्छ यमुना जैसे मुख्य मुद्दों से भटका रही हैं. विश्लेषकों का कहना है कि आम आदमी पार्टी घोषणाओं के जरिए बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकल गई है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस को दिल्ली वालों के लिए बेहतर विकल्प देने की चुनौती है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई, टूरिस्ट वीजा पर आए थे भारत
Source: IOCL






















