विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बढ़ा AAP का कुनबा, इन नेताओं को संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता
Delhi Assembly Election 2025: अजय कुमार और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह समेत दर्जनों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. संजय सिंह ने नए लोगों का स्वागत किया.

Delhi Election 2025: कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी रहे अजय कुमार और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह समेत दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का शनिवार को दामन थाम लिया. आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने पटका और टोपी पहनाकर नए लोगों को सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि अजय कुमार और हरप्रीत सिंह के आने से आप को मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम में हरियाणा के प्रभारी अनुराग ढांडा और रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल भी मौजूद रहे.
संजय सिंह ने आप के सदस्य बने अजय कुमार, साहेब सिंह यादव, मुनिंदर सोलंकी, आनंद प्रकाश पटेल, सुनील सिंह, रणधीर राय, धर्मेंद्र सोनी, नाथुराम खंडेलवाल, सुनील सिंह, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान और संजय गुप्ता का स्वागत किया. वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी रहे अजय कुमार ने कहा कि मेरे कई साथियों ने आप की सदस्यता ली है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि रिठाला विधानसभा के आप प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का प्रयास करूंगा. अरविंद केजरीवाल का पूरे देश में डंका बज रहा है. हर राज्य में उनकी चर्चा हो रही है. उन्होंने महिला सम्मान और संजीवनी योजना की जमकर तारीफ की.

AAP में समर्थकों के साथ शामिल हुए अजय कुमार और हरप्रीत सिंह
अजय कुमार ने कहा कि पिछले दस साल में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, के मोर्चे पर आप की सरकार ने अच्छा काम किया है. योजनाओं का लाभ दिल्ली की जनता को मिल रहा है. संजय सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बड़े पदाधिकारी हरप्रीत सिंह आप परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने आप की सदस्यता लेने पर गुरुचरण सिंह, चरनजीत सिंह, नवीन कुमार, जैल सिंह और कुलवंत सिंह का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह ने किसान और अन्ना आंदोलन में हिस्सा लिया था.

जसबीर सिंह, जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, चरनजीत सिंह, तजिंदर सिंह, परगट सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, जतिंदर सिंह, जसकीरत, विजय सिंह, कुलवीर सिंह, जसप्रीत, गुरप्रीत, मनमोहन सिंह, सिमरदीप सिंह, दिलावर सिंह, सुखपाल सिंह, अवतार सिंह, अनिल सैनी, मोहम्मद सलीम, जितेंद्र सिंह, भाव्या, गुरदीप सिंह, अखिलेश मिश्रा, वैभव मिश्रा, सतनाम सिंह, धीरज, पॉपली, जसपाल सिंह और बलकार का भी संजय सिंह ने अभिनंदन किया. हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज मैं दोबारा आम आदमी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो रहा हूं. उन्होंने दिल्ली में एक बार फिर आप की सरकार बनने का दावा किया. कहा कि आप को विजय बनाने के लिए हर संभव कोशिस की जाएगी. उन्होंने आप की नीतियों को सराहते हुए कहा कि लोगों को सोच समझकर वोट करना चाहिए. उम्मीद है आने वाला समय दिल्ली के साथ देश में भी बड़ा परिवर्तन लाएगा.

DDA की ‘सस्ता घर’ योजना का लाभ देने के लिए स्पेशल कैंप, पिछले हफ्ते LG ने दी थी मंजूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















