चप्पे-चप्पे पर नजर! महाकुंभ में कैसे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे CRPF के जवान?
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सीआरपीएफ अहम भूमिका निभा रही है. सीआरपीएफ की आपदा प्रबंधन टीम अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. जवान ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ काम कर रहे हैं.

Delhi News: महाकुंभ 2025 की सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान दिन-रात तैनात हैं. श्रद्धालुओं का तांता पूरे देश से संगम नगरी प्रयागराज आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहा है. करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही सीआरपीएफ सेवा भाव से काम कर रही है. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए घाटों से लेकर मुख्य मार्गों तक सीआरपीएफ की टीम हर जगह चौकस है.
महाकुंभ की भीड़ को नियंत्रित करने सीआरपीएफ के जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग दिखाने, गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाने और आपात स्थिति में सहायता करने के लिए जवान हर समय तैयार हैं. सीआरपीएफ की टीम मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ पर नजर रख रही है. संदिग्ध गतिविधि की रोकथाम के लिए ड्रोन और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ सेवा
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के एक साथ स्नान करने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सीआरपीएफ की आपदा प्रबंधन टीम अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. जल पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात हैं. एक अधिकारी ने बताया कि जवान ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं.
CRPF का योगदान बना मिसाल
उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा है. महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु को सुगम अनुभव दिलाने के लिए सीआरपीएफ की टीम पूरी मेहनत कर रही है.” महाकुंभ में सीआरपीएफ का सेवा भाव पूरे देश के लिए मिसाल बन रहा है. श्रद्धालु भी जवानों के समर्पण और सेवा भाव से खुश हैं. महाकुंभ 2025 की सफलता में सीआरपीएफ के जवानों का योगदान निश्चित रूप से मिसाल बन गया है. सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के साथ आपदा प्रबंधन का भी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में CM पद को लेकर AAP नेता गोपाल राय का बड़ा दावा, '5 साल में 3 मुख्यमंत्री...'
Source: IOCL






















