दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खोला हाईवे लूटकांड का राज, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड, 4 गिरफ्तार
Delhi News: जांच के दौरान पाया गया कि पुलिस को शिकायत करने वाला मनीष ही इसका मास्टरमाइंड है और उसने अपना गुनाह कबूल किया कि उसने ही ये साजिश रची थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाईवे पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है. इस वारदात में ट्रक ड्राइवर को बेहोश कर लाखों का कॉपर स्क्रैप लूट लिया गया था. वहीं पुलिस में महज 48 घंटे के भीतर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिस ड्राइवर ने खुद को पीड़ित बताया था वही इस साजिश का मास्टरमाइंड निकला.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने 9 सितंबर को बताया कि वह 6 हजार किलो कॉपर स्क्रैप लिबासपुर से मंडोली ले जा रहा था, जिसकी जिसकी कीमत करीब 55 लाख बताई जा रही है. जब ट्रक सिग्नेचर ब्रिज पर कर रिंग रोड पर पहुंचा तभी एक स्विफ्ट कार ने उसे रोका, कार सवारों ने खुद को बैंक अधिकारी बात कर किस्त बकाया होने की बात कही और ट्रक रुकवाया. दो लोग जबरन ट्रक में चढ़े और एक ने मनीष के हाथ में इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया. होश आने पर वह अस्पताल में था और पूरा माल गायब था.
दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच में करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल काल रिकॉर्ड खंगाल रही थी. जांच के दौरान पाया गया कि पुलिस को शिकायत करने वाला मनीष ही इसका मास्टरमाइंड है और उसने अपना गुनाह कबूल किया कि उसने ही ये साजिश रची थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जिन चार लोगों को अरेस्ट किया है उनकी पहचान मनीष कुमार,आदित्य, अरुण सोनी, रमजान के तौर पर हुई है.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर पूरी चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस अब चारों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने इस तरह और कितने को अपनी वारदात का शिकार बनाया है.
Source: IOCL























