Delhi Corona Update: दिल्ली में मंगलवार को मिले 498 नए मामले, एक मरीजों की हुई मौत
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 498 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में एक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में सोमवार को 360 मामले सामने आए थे.

Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है. बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 51,793 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई और एक दिन में 411 मरीजों को छुट्टी दे दी गई.
सोमवार को मिले थे 360 मामले
बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,57,015 और मरने वालों की संख्या 26,106 हो गई है. दिल्ली में सोमवार को 360 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 28 दिसंबर के बाद पहली बार एक प्रतिशत से नीचे आ गई थी. रविवार को दिल्ली में संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत थी और 570 नए मामले आने के साथ ही चार मरीजों की मौत हो गई थी.
राजधानी में ओमीक्रोन के मिल चुके हैं 15 अधिक केस
आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमीक्रोन का पहला मामला आया था. उस दिन से अब तक कोरोना के कुल चार लाख 15 हजार 542 मामले आ चुके हैं. जिनमें से चार लाख 12 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 99.30 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रोन से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1008 हो गई है. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 2281 से बढ़कर 2367 हो गई है. अस्पतालों में अभी कोरोना के 195 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 91 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इनमें 21 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 1670 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 8283 से घटकर 8072 हो गई है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























