Hath Se Hath Jodo: दिल्ली में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, जानें- क्या है पार्टी का पूरा प्लान?
कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली (Delhi) के लोगों से बहुत समर्थन मिला और उम्मीद है कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भी ऐसे ही साथ मिलेगा.

Delhi Congress 'Hath Se Hath Jodo' Campaign: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का विस्तार 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान दिल्ली में ब्लॉक और जिला स्तर पर लोगों के बीच पहुंचेगा. कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज (Anil Bhardwaj) ने कहा कि 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान, 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अगला कदम है. उन्होंने कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य देश भर के लोगों के बीच नफरत को खत्म करना है.
पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा, "हमें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली के लोगों से बहुत समर्थन मिला और उम्मीद है कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भी ऐसे ही जनता का साथ मिलेगा. देश भर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को फैलाने के लिए कांग्रेस 26 जनवरी से 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी." आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा.
दिल्ली में मदन मोहन झा करेंगे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का नेतृत्व
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान का नेतृत्व करेंगे. मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी दिल्ली में पहले ब्लॉक और जिला स्तर पर लोगों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा, "हम दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे. हम हाल ही में हुए एमसीडी चुनावों में हारने वाले उम्मीदवारों से भी मिलेंगे. प्रचार ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरों पर होगा." उन्होंने आगे कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान पार्टी की ओर से पैदल मार्च और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी और अभियान का समापन वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की रैली के साथ होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: केजरीवाल सरकार और LG में नहीं थम रहा विवाद, अब डिप्टी सीएम ने उपराज्यपाल पर लगाया ये आरोप
Source: IOCL























