Delhi: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा?
Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज केंद्रीय गृह अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया. जनहित से जुड़े विषयों पर उनसे हुई चर्चा अत्यंत विचारोत्तेजक रही.

Delhi Latest News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की. रेखा गुप्ता ने कहा कि अमित शाह के साथ चर्चा सौहार्दपूर्ण, रचनात्मक और बेहद सार्थक रही. आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में दिल्ली के विकास और जन कल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. राष्ट्रसेवा, संगठन और सुशासन के प्रति उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है. दिल्ली के जनहित से जुड़े विषयों पर उनसे हुई चर्चा अत्यंत विचारोत्तेजक, मार्गदर्शक और आत्मीय रही. उनके अमूल्य समय और स्नेह के लिए हृदयपूर्वक आभार.’’
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि दिल्ली को डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है और उनके प्रशासन ने पहले 100 दिनों में निर्धारित समय सीमा के भीतर किए गए वादों को पूरा किया है, जिसका कुछ हिस्सा केंद्र सरकार का भी है.
आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 17, 2025
राष्ट्रसेवा, संगठन और सुशासन के प्रति उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
दिल्ली के जनहित से जुड़े विषयों पर उनसे हुई चर्चा अत्यंत… pic.twitter.com/jXZT7MYr32
‘विकसित दिल्ली’ के विजन के साथ काम कर रही है सरकार- रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार ‘विकसित दिल्ली’ के विजन के साथ काम कर रही है और इस मिशन में केंद्र का सहयोग महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक दोनों है.
बयान में कहा गया है कि उन्होंने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को 11 साल पूरे करने पर बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी वैश्विक प्रतिष्ठा को मजबूत किया है और आंतरिक सुरक्षा, सहकारी आंदोलनों और गरीबों के उत्थान में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है.
Source: IOCL





















