Delhi CM Oath: दिल्ली CM रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचीं आतिशी तो बोलीं स्वाति मालीवाल, 'राजनीति...'
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया. शपथ ग्रहण में पूर्व सीएम आतिशी नजर नहीं आईं. इस पर आप की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया आई है.

Delhi New CM: दिल्ली में नई सीएम और कैबिनेट के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व सीएम आतिशी नहीं पहुंचीं. इस पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अतिशी की सीट मेरे बगल में थी, वो नहीं आई. इतनी छोटी राजनीति नहीं करनी चाहिए.
बीजेपी ने यमुना की सफाई शुरू करने और कैग की रिपोर्ट पेश करने को लेकर बड़ा वादा किया था. इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, ''यह कितने शर्म की बात है कि जो अरविंद केजरीवाल जी भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम बने, इतना बड़ा आंदोलन किया और आंदोलन के साथ ही गद्दारी की. कैग की रिपोर्ट 2016 से ही टेबल नहीं की गई है. इस रिपोर्ट को पेश किया जाए. जो भ्रष्टाचार हुआ है, उजागर हो जो जिम्मेदार हैं. उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "How shameful it is that Arvind Kejriwal betrayed the movement he started - he became the CM with his fight against corruption and had started such a massive movement. CAG reports from 2016 have not been tabled in Vidhan Sabha… pic.twitter.com/0Ruh2k7w6Z
— ANI (@ANI) February 20, 2025
अरविंद केजरीवाल ने भी बनाई दूरी
यमुना के मुद्दे पर स्वाति ने कहा, ''मैं सरकार से यह अपील करूंगी कि यमुना मैया साफ हो और 10 साल में यह नाला बनकर रह गई है. जल्द से जल्द साफ की जाए. इसको वापस जीवित करना बहुत जरूर है.'' ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी ने ही शपथ ग्रहण से दूरी बनाई. यहां तक अरविंद केजरीवाल भी नहीं पहुंचे.
आतिशी ने दी थी रेखा गुप्ता को बधाई
हालांकि केजरीवाल और आतिशी दोनों ने ही रेखा गुप्ता के सीएम बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी थी. आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा, ''दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई. यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालो को किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.''
य़े भी पढ़ें- रेखा गुप्ता के CM शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखी राजनीतिक अदावत, नहीं पहुंचे अरविंद केजरीवाल और आतिशी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























