3 मंच, 20 हजार कुर्सियां, PM-CM के साथ साधू-संत... दिल्ली CM के शपथ में कौन-कौन होंगे शामिल?
Delhi New CM: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में एक विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा. एक बड़े मंच पर पीएम, उपराज्यपाल, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य रहेंगे.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है. यहां 20 फरवरी को दोपहर साढ़े चार बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसे लेकर जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में नवनियुक्त मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद के सदस्यों और उपराज्यपाल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे. मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा. एक बड़े मंच पर प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य रहेंगे. साथ ही अन्य मंचों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री होंगे.
20 हजार से भी ज्यादा लगेंगी कुर्सियां
इसके साथ ही समारोह में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री उपस्थिति रहेंगे. इस दौरान एक मंच पर सम्मानित अतिथि और साधु-संतों को जगह दी जाएगी. इसके लिए मैदान साफ किया जा रहा है, पानी का छिड़काव हो रहा है और कुर्सियां आनी भी शुरू हो गई हैं. मैदान में 20 हजार से भी अधिक कुर्सियां लगाने की योजना हैं. सोफा सेट और मंच के लिए जरूरी सामान भी रामलीला मैदान पहुंचना शुरू हो चुका है. मैदान को साफ किया जा रहा है और पूरे मैदान पर लाल कार्पेट बिछाया जाएगा.
शपथ से पहले होगा संगीत का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत संगीत का कार्यक्रम का होगा, जिसमें गायक कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी. साथ ही इस भव्य आयोजन में 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रसिद्ध उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया. इस समारोह में साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा. बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. प्रमुख देशों के राजनयिकों को भी आमंत्रण दिया गया है.
लाड़ली बहनों को जाएगा आमंत्रण
इस आयोजन के लिए लाड़ली बहनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली के किसान भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं दिल्ली से आम लोगों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रण दिया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रण जाएगा. दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है.
Source: IOCL























